इस वर्ष 44,000 करोड़ रुपये राजस्व उगाही का लक्ष्य रखा गया है. उन्हें उम्मीद है कि एक दिन राजस्व उगाही 50 हजार करोड़ रुपये पहुंच जायेगी. उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को पंप खरीदने के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की मदद देने की बात कही गयी है.
इसके साथ ही दो वर्षो के दौरान 40 लाख छात्र-छात्रओं को साइकिल दी जायेगी. उन्होंेने कहा कि उन लोगों ने साइकिल देने की समय सीमा दो वर्ष रखी है, क्योंकि इतने कम समय में 40 लाख साइकिल लेने में परेशानी होगी. यह अच्छा होगा यदि यहां साइकिल का कारखाना ही बन जाये. इस वर्ष कर राजस्व में कमी के संबंध में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि मार्च माह पूरा बाकी है. इस माह में सबसे अधिक कर संग्रह होती है.