23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू से एक और मौत

कोलकाता: राज्य में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. गुरुवार को स्वाइन फ्लू के कारण एक वयस्क की मौत का मामला प्रकाश में आया है. उसका इलाज टॉलीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इस व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की संख्या करीब छह हो गयी है, […]

कोलकाता: राज्य में स्वाइन फ्लू का कहर जारी है. गुरुवार को स्वाइन फ्लू के कारण एक वयस्क की मौत का मामला प्रकाश में आया है. उसका इलाज टॉलीगंज स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इस व्यक्ति की मौत के बाद राज्य में स्वाइन फ्लू से मरनेवालों की संख्या करीब छह हो गयी है, जबकि स्वाइन फ्लू से प्रभावित रोगियों की संख्या 100 तक पहुंच गयी है.

यह जानकारी मुख्य स्वास्थ्य सचिव मलय दे ने दी. राज्य में स्वाइन फ्लू संक्रमण के 11 नये मामलों की भी रिपोर्ट है.

उन्होंने बताया कि नौ मामले कोलकाता के हैं, जबकि एक-एक मामला उत्तर 24 परगना और हावड़ा जिले का है. राज्य में स्वाइन फ्लू के सात मरीजों की हालत गंभीर है. जानकारी के मुताबिक स्वाइन फ्लू संक्रमण के कारण करीब 44 लोग अस्पताल में इलाजरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें