कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ ने क्राइम मीटिंग में महानगर के सभी 69 थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिये. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले से इसकी तैयारी के लिए सजग होने से ही चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जा सकेगा. इसके लिए चुनाव की तिथि की घोषणा होने का इंतजार ना करें. मानसिक तैर पर इसके लिए तैयारी शुरू करके इलाके में लगातार गश्त लगायें.
वहीं माध्यमिक की परीक्षा चलने को लेकर क्राइम मीटिंग में सीपी ने कहा कि किसी भी थाना प्रभारी के इलाके में माइक बजने की शिकायत जाती है तो अविलंब उन पर कार्रवाई करें. यह ना देखे कि वे कितने पहुंचवाले हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीपी ने इलाके में सीसीटीवी कैमरा लगाने पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि हाल ही में कालीघाट इलाके में एक छिनताई के मामले में आरोपी को सीसीटीवी फुटेज देख कर पकड़ा जा सका था.