21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमारत का एक हिस्सा ढहा

कोलकाता: पिछले कई दिन से महानगर में हो रही तेज बारिश के बीच शनिवार को रिपन स्ट्रीट इलाके में एक पुरानी इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. घटना शनिवार लगभग साढ़े नौ बजे की है. 117 नंबर रिपन स्ट्रीट स्थित इस तीन मंजिली इमारत की हालत पहले से बेहद खस्ता थी. जिसके कारण इसके […]

कोलकाता: पिछले कई दिन से महानगर में हो रही तेज बारिश के बीच शनिवार को रिपन स्ट्रीट इलाके में एक पुरानी इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया. घटना शनिवार लगभग साढ़े नौ बजे की है. 117 नंबर रिपन स्ट्रीट स्थित इस तीन मंजिली इमारत की हालत पहले से बेहद खस्ता थी. जिसके कारण इसके ऊपर की दो मंजिलों पर कोई नहीं रहता था. ग्राउंड फ्लोर पर एक छोटी सी दुकान है.

एक और किरायेदार भी इस इमारत में रहता है पर हादसे के समय कोई भी उस इमारत में मौजूद नहीं था. इसलिए बड़ा हादसा होने के बावजूद कोई हताहत नहीं हुआ. इस दुर्घटना में इमारत की पहली व दूसरी मंजिल की छत नीचे गिर पड़ी. जिसके कारण रिपन स्ट्रीट एवं रफी अहमद किदवई रोड पर काफी देर तक यातायात बंद रही. दुर्घटनाग्रस्त इमारत की छत का एक हिस्सा हादसे के बाद लटक रहा था. पर बारिश होने के कारण उसे तोड़ने का काम शुरू करने में काफी समय लग गया.

निगम एवं डिजास्टर मैनेमेंट सेल के कर्मियों ने इमारत के क्षतिग्रस्त व खतरनाक हिस्सों को तोड़ डाला. इमारत में रहने वाले किरायेदार ने बताया कि हमारे बार-बार अनुरोध के बावजूद मकान मालिक द्वारा इस इमारत की मरम्मत नहीं किये जाने के कारण यह स्थिति हुई. निगम एवं स्थानीय पार्षद से भी कई बार शिकायत किये जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें