-फूल बागान के उपेंद्र नाथ बनर्जी रोड में गला काट कर युवक ने की हत्याकोलकाता. फूल बागान में जोगेंदर दास उर्फ पिलू दास (18) नामक एक युवक की हत्या के मामले में पुुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी किशोर को उसकी उंगली में चोट को सुराग बना कर गिरफ्तार किया गया. वह भी उसी इलाके का रहने वाला है जहां जोगेंदर रहता था. अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि गिरफ्तार 17 वर्षीय किशोर जोगेंदर का दोस्त था. जोगेंदर को नशे की लत होने के कारण वह अपने इस मित्र से आये दिन रुपये मांगा करता था. इसके कारण कई बार दोनों में बहस व झड़प भी हुई थी. इस झमेले से तंग आकर उसने जोगेंदर की हत्या करने की ठान ली थी. शिवरात्रि की रात को इलाके में एक बजे दोनों भी आमने-सामने हुए. इसी दौरान सड़क पर पड़ा एक ईंट उसने उठाया और जोगेंदर के सिर पर दे मारा. दिमाग पर गहरे प्रहार से वह अचेत होकर वहीं गिर गया. इसके बाद किशोर ने उसी जगह पड़े एक धारदार टीना से जोगेंदर का गर्दन रेत दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव को घसीट कर पास के एक कचरे की गली में फेंक दिया. इधर शव मिलने की घटना के बाद कातिल की गिरफ्तारी के लिए जांच में उतरी पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. जिसमें पुलिस को इस किशोर के साथ जोगेंदर के कई बार झगड़ने की जानकारी मिली. इस किशोर से पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ में उसके उंगली में चोट देख कर पूछताछ में सख्ती करने पर 17 वर्षीय किशोर ने जोगेंदर के कत्ल की बात कबूल कर ली. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
हत्या के मामले में किशोर गिरफ्तार
-फूल बागान के उपेंद्र नाथ बनर्जी रोड में गला काट कर युवक ने की हत्याकोलकाता. फूल बागान में जोगेंदर दास उर्फ पिलू दास (18) नामक एक युवक की हत्या के मामले में पुुलिस ने एक 17 वर्षीय किशोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी किशोर को उसकी उंगली में चोट को सुराग बना कर गिरफ्तार किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement