7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में महिलाएं सबसे सुरक्षित: राज्यपाल

कोलकाता: राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कोलकाता को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर करार दिया. गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र के आरंभ में लिखित अभिभाषण पढ़ते हुए उन्होंने ये बातें कहीं. उधर, विरोधी दलों ने राज्यपाल के अभिभाषण को वास्तविकता से दूर करार दिया. इससे पहले श्री त्रिपाठी ने एक घंटे में 38 पृष्ठों […]

कोलकाता: राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने कोलकाता को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर करार दिया. गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र के आरंभ में लिखित अभिभाषण पढ़ते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.
उधर, विरोधी दलों ने राज्यपाल के अभिभाषण को वास्तविकता से दूर करार दिया. इससे पहले श्री त्रिपाठी ने एक घंटे में 38 पृष्ठों के अभिभाषण को पढ़ते हुए कहा कि नेशनल क्राइम्स रिकार्डस ब्यूरो के अनुसार कोलकाता महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित शहर है. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु तथा अहमदाबाद आदि कोलकाता की तुलना में काफी पीछे हैं. कोलकाता को सर्वोत्तम शहर की उपाधि दी गयी है. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि कानून व व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में बनी हुई है.

राज्यपाल ने कहा : राज्य में कानून व व्यवस्था की स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है. महिलाओं के खिलाफ किसी तरह की सामाजिक बुराई के प्रति राज्य सरकार की प्रतिक्रिया त्वरित और तत्काल है. श्री त्रिपाठी ने कहा : ऐसे सभी अपराधों की त्वरित व पेशेवर ढंग से जांच के सख्त आदेश दिये गये हैं और जहां भी व्यवहार्य है, वहां सुनवाई त्वरित निपटान अदालत में हो रही है. उन्हांेने कहा कि पूरे राज्य में दर्ज किये गये मामलों में आरोपपत्र दायरे किये जाने के कुछ ही महीने में कार्रवाई हुई है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में 20 महिला थानों समेत 57 नये थाने और 14 तटीय पुलिस स्टेशन स्थापित किये गये हैं, ताकि कानून व व्यवस्था का बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सके और अपराधों के मामलों को कम किया जा सके.

श्री त्रिपाठी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास सहित विभिन्न क्षेत्रों में राज्य के सर्वागीण विकास का गुणगान किया. राज्य में निवेश के संबंध में राज्यपाल ने कहा कि पिछले तीन वर्षो से उनकी सरकार द्वारा सार्वजनिक व निजी क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने का फल मिला है. आकलन के अनुसार कुल किये गये निवेश तथा प्रस्तावित निवेश दो लाख करोड़ रुपये से अधिक है. बड़े औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश 1,50,000 करोड़ रुपये का है. इसमें 4,50,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि निर्माण, खाद्य प्रंसस्करण, सूचना प्रौद्योगिकी, शहरी मूलभूत व्यवस्था, पर्यटन तथा आवासन के क्षेत्र में 2,43,100 करोड़ रुपये के निवेश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें