-हावड़ा के तपन दत्त हत्याकांड मामले की सुनवाई पूरी-हाइकोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षितकोलकाता. हावड़ा के तपन दत्त हत्याकांड मामले की सीबीआइ जांच की मांग पर उनकी पत्नी प्रतिमा दत्त ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया था, गुरुवार को मामले की सुनवाई न्यायाधीश दीपंकर दत्त की अदालत में शुरू पूरी हो गयी, लेकिन न्यायाधीश ने आदेश सुरक्षित रख लिया है. गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश दीपंकर दत्ता ने कहा कि ‘अगर राज्य सरकार अपने कर्त्तव्य को जानती और कहां किस प्रकार की गलती या लापरवाही हो रही है. इसको पहचान कर अगर गलतियों को सुधारती तो हाइकोर्ट में लंबित सभी मामलों में 50 प्रतिशत कम हो जाते. लेकिन राज्य का दुर्भाग्य है कि ऐसा नहीं हो रहा है. हाइकोर्ट में मामलों की संख्या रोजाना बढ़ रही है, यहां पहाड़ के समान लंबित मामलों की संख्या हो गयी है.’ प्रतिमा दत्ता की ओर से वकील विकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा कि अदालत चाहें तो पुनर्जांच के आदेश दे सकती है. चूंकि मामले की राय निचली अदालत में दी जा चुकी है. इसके पक्ष में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के कुछ फैसलों का जिक्र किया. उल्लेखनीय है कि छह मई 2011 को हावड़ा जिले के बाली के रहनेवाले समाजसेवी तपन दत्ता की हत्या कर दी गयी थी. उस दिन रात को नौ बजे के करीब बाइक से घर लौट रहे थे, उसी समय बाली घोष पाड़ा के पास अपराधियों ने उनको गोली मार दी थी. इस मामले में हावड़ा जिला अदालत सबूत नहीं होने के कारण पांच लोगों को निर्दोष करार देेते हुए बरी कर दिया है. लेकिन साथ ही जिला अदालत ने पुलिस की भूमिका को लेकर असंतोष जताया था.
BREAKING NEWS
Advertisement
अपने कर्त्तव्यों का सही प्रकार से पालन नहीं कर रही राज्य सरकार
-हावड़ा के तपन दत्त हत्याकांड मामले की सुनवाई पूरी-हाइकोर्ट ने आदेश रखा सुरक्षितकोलकाता. हावड़ा के तपन दत्त हत्याकांड मामले की सीबीआइ जांच की मांग पर उनकी पत्नी प्रतिमा दत्त ने कलकत्ता हाइकोर्ट में मामला दायर किया था, गुरुवार को मामले की सुनवाई न्यायाधीश दीपंकर दत्त की अदालत में शुरू पूरी हो गयी, लेकिन न्यायाधीश ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement