पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले ही सुप्रिया को इस सुधार गृह में लाया गया था. घटना की जानकारी उसके घरवालों को दे दी गयी, जिसके बाद उसके जान देने के कारणों का खुलासा होने पर पुलिस के होश उड़ गये. मृतका के घरवालों ने पुलिस को बताया कि सुप्रिया काफी चंचल थी, इस कारण उसे घर में काफी डांट मिलती थी. उसी डांट के कारण कुछ दिन पहले वह घर से भाग कर अपने मामी के पास गयी.
मामी के घर से उसने कुछ खरीदने के लिए एक हजार रुपये चुरा लिये थे, इसके कारण उसे वहां मामी से भी काफी फटकार मिली थी. गुस्से में आकर सुप्रिया वहां से भी भाग गयी और महानगर के धर्मतल्ला में आकर घूम रही थी. इसी बीच उसे किसी अनजान महिला के जरिये मोचीपाड़ा इलाके में एक महिला के घर में नौकरानी का काम मिल गया. दो दिन वहां काम करने के बाद सुप्रिया वहां से भी भाग निकली. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर बाल सुधार गृह में भेज दिया था.