कोलकाता. नेत्रहीनों के उत्थान के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था वेलफेयर सोसाइटी फॉर ब्लाइंड ने अपने स्थापना के 45 वर्ष के अवसर पर बिरला एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें संस्था के सदस्य, शुभचिंतक व छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए. वेलफेयर सोसाइटी फॉर ब्लाइंड अपनी स्थापना के समय से ही नेत्रहीनों की भलाई एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का काम कर रहा है. उनके लिए यह एक यादगार कार्यक्रम था. इसके साथ ही एक चैरिटी शो का भी आयोजन किया गया था. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आसिफ इकबाल एवं उपाध्यक्ष डॉ रूपाली बसु ने स्मारिका का विमोचन भी किया. इस मौके पर श्री इकबाल ने कहा कि शुरुआत से ही हम लोगों ने केवल आगे बढ़ना ही सीखा है. इन लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में भी हम कामयाब रहे हैं. संस्था नेत्रहीन छात्रों की मदद के लिए एक टॉकिंग बुक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसके अंतर्गत किताबों को ऑडियो सीडी के रूप में परिवर्तित किया जाायेगा. संस्था अब तक 32 छात्रों को रोजगार उपलब्ध करा चुकी है.
Advertisement
नेत्रहीनों को समाज के मुख्यधारा में लाने का प्रयास
कोलकाता. नेत्रहीनों के उत्थान के लिए काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था वेलफेयर सोसाइटी फॉर ब्लाइंड ने अपने स्थापना के 45 वर्ष के अवसर पर बिरला एकेडमी ऑफ आर्ट एंड कल्चर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें संस्था के सदस्य, शुभचिंतक व छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए. वेलफेयर सोसाइटी फॉर ब्लाइंड अपनी स्थापना के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement