10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वास्तु शास्त्र एवं कैंसर जागरूकता कार्यशाला

कोलकाता. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता तथा अखिल भारतीय महिला मंडल के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता सेमिनार, नया दौर सेमिनार, हेल्थ प्लस किचन क्वीन प्रतियोगिता तथा वास्तुशास्त्र कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 120 बहनें उपस्थिति हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण लेकटाउन शाखा मंडल अध्यक्ष मंजु बैद के […]

कोलकाता. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता तथा अखिल भारतीय महिला मंडल के तत्वावधान में कैंसर जागरूकता सेमिनार, नया दौर सेमिनार, हेल्थ प्लस किचन क्वीन प्रतियोगिता तथा वास्तुशास्त्र कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 120 बहनें उपस्थिति हुईं. कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण लेकटाउन शाखा मंडल अध्यक्ष मंजु बैद के स्वागत भाषण से हुआ.वास्तुशास्त्री बालचंद दुग्गड़ ने घर, किचन, रंग, परदे, दिशा आदि किस तरफ होने चाहिए, इसके बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये. डॉ निर्मला पीनाड़ ने कैंसर जागरूकता पर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि कैंसर से घबराएं नहीं इसकी वजह जाने परीक्षण परीक्षण कराएं . हेल्थ प्लस किचन क्वीन प्रतियोगितिा के तहत लो कैलोरी पकवान बना कर लाये गये. कुल 15 व्यंजन सजावट व स्वाद में एक से बढ़कर एक रहें. इस दौरान प्रथम गरिमा बैद, द्वितीय कंचन बैद, तृतीय आभा गुजरानी रहीं. डॉ सुजीता सेठिया ने कैंसर निवारण के योग बताये. कार्यक्रम का संचालन मंत्री संगीता शेखानी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें