Advertisement
शराब का विरोध पत्नी को पड़ा महंगा
हावड़ा : पति की शराब पीने की बुरी आदत का विरोध करना पत्नी के लिए जानलेवा बन गया. नाराज पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया, जिससे रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. यह घटना डोमजूर थाना अंतर्गत सुभाष पल्ली इलाके की है. मृत महिला का नाम पिंकी दलोई (25) है. परिजनों की शिकायत के […]
हावड़ा : पति की शराब पीने की बुरी आदत का विरोध करना पत्नी के लिए जानलेवा बन गया. नाराज पति ने पत्नी को जिंदा जला दिया, जिससे रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. यह घटना डोमजूर थाना अंतर्गत सुभाष पल्ली इलाके की है. मृत महिला का नाम पिंकी दलोई (25) है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी पति हराधन दलोई को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में परिवार के सात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. मामले से जुड़े अन्य लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. दलोई दंपती की एक पांच साल की बच्ची है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिंकी दोलाई पास के ही गांव की रहनेवाली थी. लगभग छह साल पहले हराधन के साथ उसका विवाह हुआ था. हराधन को शराब पीने की बुरी लत है. रोज शराब पीकर वह घर में पत्नी के साथ मारपीट करता था. शनिवार की शाम हराधन नशे में धुत्त होकर घर पहुंचा.
पति को नशे में देख पिंकी ने उसे शराब की लत छोड़ने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गयी. आरोप है कि नशे में धुत हराधन ने पत्नी पर केरोसिन छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया. इससे पिंकी बुरी तरह से जल गयी. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement