बेशक पड़ोसी खाना खाने नहीं पहुंचे, लेकिन परिवार के सदस्यों ने पंडाल में बैठ कर श्रद्ध का भोजन किया. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू बह रहे थे. गुस्से से तिलमिलाये पिता व चाचा ने कहा कि जिसकी वजह से आज यह नौबत आयी है, उसे हमलोगों ने अपने परिवार से हमेशा के लिए मिटा दिया है. यह घटना जगाछा थाना अंतर्गत प्रेस क्वार्टर की जीआइपी कॉलोनी की है.
Advertisement
हत्या के खिलाफ भाजपा की रैली, जीवित बेटी का किया श्राद्ध
हावड़ा: शादी तय होने के बाद बेटी ने घर से भाग कर प्रेमी के साथ शादी कर ली. इसकी खबर मिलने के बाद माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों का गुस्सा इस कदर भड़का कि जीते जी बेटी का श्रद्ध कर डाला. श्रद्ध के पहले परिवार के पुरुष सदस्यों ने विधिवत मुंडन कराया. घर के […]
हावड़ा: शादी तय होने के बाद बेटी ने घर से भाग कर प्रेमी के साथ शादी कर ली. इसकी खबर मिलने के बाद माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों का गुस्सा इस कदर भड़का कि जीते जी बेटी का श्रद्ध कर डाला. श्रद्ध के पहले परिवार के पुरुष सदस्यों ने विधिवत मुंडन कराया. घर के बाहर पंडाल बना कर श्रद्ध भोज का आयोजन किया.
27 को तय हुई थी शादी
प्रतिष्ठित कानू परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर थी. इकलौती बेटी होने की वजह से परिवार के सभी लोग उत्साहित थे. 27 फरवरी को शादी का दिन तय हुआ था. बेटी को देने के लिए कई बेशकीमती सामान भी खरीद लिये गये थे. पिता सुशांत कानू के अनुसार, बेटी की रजामंदी से ही सामान खरीदा गया था. तीन फरवरी को गल्र्स कॉलेज में स्नातक की छात्र उनकी बेटी वापस घर नहीं लौटी. खोजबीन शुरू हुई, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसकी खबर पुलिस को भी दी गयी. दूसरे दिन मालूम हुआ कि स्थानीय एक युवक राजू सरकार से उसने शादी कर ली है. यह सुनते ही कानू परिवार पर मानो वज्रपात हुआ. परिवार के लोग बेचैन हो गये. पहले पुलिस के माध्यम से बेटी को घर लाने की कोशिश की गयी, लेकिन शादी का फैसला सब कुछ सुनियोजित था. युवक व युवती के बालिग होने के कारण पुलिस कुछ नहीं कर सकी.
पिता ने विधिवत घाट पर मुंडन कराया
बेटी की इस हरकत से शर्मसार परिवार इस कदर बौखलाया कि उसका श्रद्ध करने का फैसला कर लिया. विधिवत घाट पर मुंडन कराया. शनिवार को घर के पास पंडाल बना कर श्रद्ध के भोज का आयोजन किया गया. परिवार के इस फैसले से आसपास के पड़ोसी भी हैरान हैं. पड़ोसियों का कहना है कि भले ही बेटी ने गलत किया हो, लेकिन माता- पिता को ऐसा करना शोभा नहीं देता है. चाचा प्रशांत कानू ने बताया कि कई पड़ोसियों के बीच शादी के कार्ड बांट दिये गये थे. पूरी तैयारियां लगभग हो चुकी थीं. बावजूद इसके उसने हम सबों को कहीं का नहीं रखा.
18 वर्ष पूरा होते ही कर ली शादी
शादी का फैसला सब कुछ सुनियोजित था. 18 वर्ष पूरा होने के महज दो दिनों बाद ही जयंती कानू ने प्रेमी के साथ शादी कर ली. लड़की के बालिग होने का प्रमाणपत्र देखते ही पुलिस खामोश हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement