शेखपुरा (बिहार). यहां नवोदय विद्यालय की कक्षा आठवीं के कम से कम 50 छात्र वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग किये जाने की शिकायत करते हुए चारदिवारी लांघकर भाग गये.जिलाधिकाारी प्रणव कुमार ने आज यहां बताया कि कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग किये जाने से ये छात्र आजिज आ गये थे. उन्होंने शिकायत भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. कल रात भोजन करने के बाद वे चारदिवारी लांघकर भाग गये.विद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना आज उस समय सामने आयी जब सुबह की प्रार्थना सभा में कक्षा आठवीं के विद्यार्थी नजर नहीं आये. प्राचार्य ने उनके बारे में पता लगाया और उन्हें उनके भाग जाने का पता चला.कुमार ने बताया कि विद्यालय से भागे विद्यार्थी आज सुबह जिलाधिकारी के निवास पर इकट्ठा हुए. उसके बाद उन्होंने प्राचार्य के कन्हैया को बुलाया.जिलाधिकारी ने प्राचार्य से मामले की जांच करने और रैगिंग में शामिल वरिष्ठ विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाने को कहा.जिलाधिकारी ने बताया कि बाद में इन छात्रों को स्कूल वापस भेज दिया गया और प्राचार्य को सख्त हिदायत दी गयी कि आगे ऐसी शिकायत नहीं आनी चाहिए.शेखपुरा नवोदय विद्यालय के छात्रावास में करीब 500 विद्यार्थी रहते हैं.
Advertisement
रैगिंग से परेशान 50 छात्र स्कूल से भागे
शेखपुरा (बिहार). यहां नवोदय विद्यालय की कक्षा आठवीं के कम से कम 50 छात्र वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग किये जाने की शिकायत करते हुए चारदिवारी लांघकर भाग गये.जिलाधिकाारी प्रणव कुमार ने आज यहां बताया कि कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग किये जाने से ये छात्र आजिज आ गये थे. उन्होंने शिकायत भी की लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement