10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे ने रईशजादा को बनाया छिनताईबाज

कोलकाता: माता -पिता की इच्छा थी कि बेटा पढ़ लिख कर विदेश जाकर किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करे. या फिर उनकी नजरों के सामने रह कर कोई व्यापार शुरू कर उनका नाम रौशन करे. इसके लिये उसके माता-पिता ने अपने इकलौते बेटे की पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं की. पढ़ाई खत्म होने के […]

कोलकाता: माता -पिता की इच्छा थी कि बेटा पढ़ लिख कर विदेश जाकर किसी बड़ी कंपनी में नौकरी करे. या फिर उनकी नजरों के सामने रह कर कोई व्यापार शुरू कर उनका नाम रौशन करे. इसके लिये उसके माता-पिता ने अपने इकलौते बेटे की पढ़ाई लिखाई में कोई कमी नहीं की. पढ़ाई खत्म होने के बाद ट्रेनिंग के सिलसिले में बेटे को विदेश भी भेजा. लेकिन वहां से मां बाप के सपनों को पूरा करने के बजाय बेटे को ऐसी लत लग गयी, जिसने उसे गुनाह के रास्ते पर चलने के लिए मजबूर कर दिया. महानगर में गत दो महीनों में एक के बाद एक छिनताई की जांच करते हुए पुलिस ने गौरव साहा उर्फ दीप (25) को पाटुली इलाके से गिरफ्तार किया. गौरव से पूछताछ में इन सब वारदातों को अंजाम देने के पीछे के कारण का पता चला तो अधिकारियों के होश उड़ गये. उसने बताया कि नशे की लत में पड़ने के बाद से उसके घरवाले उसे ज्यादा ध्यान नहीं देते थे. काम भी छूट चुका था, घर से रुपये भी नहीं मिलते थे. इसके कारण उसने एक साथी के साथ मिल कर वयस्क महिलाओं के गले से हार छीनना शुरू किया.

क्या था मामला
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि महानगर में गत कुछ महीने में महिलाओं के गले से हार छीनने की एकाधिक घटनाओं की शिकायत मिल रही थी. गत 23 जुलाई को पाटुली इलाके से पुलिस ने सुभोजीत साद्ध (33) नामक एक युवक को छिनताई करते हुए रंगेहाथों धर दबोचा. पूछताछ में उसने गौरव साहा उर्फ दीप (25) के साथ मिल कर इस वारदात को अंजाम देने की बात कही. गत 20 जुलाई को पाटुली, 16 जुलाई को पूर्व यादवपुर, पंच जुलाई को ठाकुरपुकुर, छह जुलाई को पाटुली और आठ मार्च को रिजेंट पार्क इलाके में वयस्क महिलाओं से हार छीनने की बात कही थी.

होटल मैनेजमेंट कर होटल में करता था नौकरी
पूछताछ में गौरव ने पुलिस को बताया कि 2006 में ग्रेजुएशन की परीक्षा पास करने के बाद वह इंडियन इंस्टीच्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की परीक्षा पास किया. इसके बाद एक प्रसिद्ध संस्था से मल्टी मीडिया में व उसके बाद अंग्रेजी कोर्स करने के बाद आयरलैंड जाकर वहां रोमाडा इन नामक एक होटल में ट्रेनिंग ली. इसके बाद वहां से मुंबई आकर वहां के एक प्रसिद्ध होटल में वह मैनेजर की नौकरी कर रहा था. इस दौरान उसे नशे की लत लग गयी. जिसके कारण उसे उस होटल से निकाल दिया गया. वहां से वह पाटुली इलाके में अपने घर आ गया. लेकिन नशे की लत के कारण उसे घरवालों ने त्याग दिया था. इसके बाद जेब खर्च और नशे की लत के कारण उसे रुपये की जरुरत थी. इसी दौरान उसकी मुलाकात बांसद्रोनी में रहने वाले सुभोजीत से हुई थी. इसके बाद जेब खर्च निकालने के लिए उसने छिनताई करना शुरू किया. पुलिस को उसके पास से दो पल्सर बाइक और पांच सोने की चेन मिली है. अदालत में पेश करने पर उसे 10 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें