Advertisement
मिड डे मील की गरम सब्जी की बालटी में गिर कर छात्र घायल
हल्दिया :स्कूल में मिड डे मील का खाना खाते वक्त गरम सब्जी की बालटी में गिर कर पांचवीं कक्षा का एक छात्र घायल हो गया. घटना पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाने अंतर्गत गोपालपुर हाइस्कूल की है. दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कूल के मिड डे मील के लिए घंटी बजने पर विद्यार्थी लाइन में खड़े हो […]
हल्दिया :स्कूल में मिड डे मील का खाना खाते वक्त गरम सब्जी की बालटी में गिर कर पांचवीं कक्षा का एक छात्र घायल हो गया. घटना पूर्व मेदिनीपुर के महिषादल थाने अंतर्गत गोपालपुर हाइस्कूल की है. दोपहर लगभग डेढ़ बजे स्कूल के मिड डे मील के लिए घंटी बजने पर विद्यार्थी लाइन में खड़े हो गये.
धक्का-मुक्की से करीब ही रखी गरम सब्जी से भरी बाल्टी में स्कूल की पांचवीं कक्षा का छात्र सात्विक घांटी गिर गया. उसे महिषादल बासुलिया ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. उसके माथे व आंख के कुछ हिस्से में चोट लगी है. प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे घर लाया गया. सात्विक के पिता शशांक घांटी का कहना है कि बच्चे बदमाशी कर रहे थे, लेकिन उन्हें संभालने के लिए कोई शिक्षक नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement