इसके लिए पुलिस की तरफ से समर्थकों को वहां से हटाने की कोशिश की गयी, लेकिन वे नहीं माने. जिसके बाद उन्हें वहां से जबरन हटा दिया गया. इस मामले में जोड़ासांको थाने की पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक महिला भी शामिल है. इस घटना के बाद सभी को वहां से हटा दिया गया.
अचानक तीन बजे के करीब उस संगठन के कुछ समर्थक फिर से कलकत्ता विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंच गये और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद उन्हें वहां से हटाने पर उन लोगों ने सड़क अवरोध कर दिया. अवरोध हटाने के लिए फिर से उनमें से 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो महिला शामिल थी. पूरे मामले में पुलिस ने कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया. इस घटना के कारण कुछ देर तक वहां तनाव की स्थिति रही.