10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव की सेवा ही भगवान की सेवा है : अरूप राय

कोलकाता. मानव की सेेवा ही भगवान की सेवा है. जैन समाज के लोग हमेशा से समाज सेवा में अग्रणीय रहे हैं. यह बातें राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने रविवार को महावीर युवा मंडल, हावड़ा के नि:शुल्क चक्षु परीक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है. जहां […]

कोलकाता. मानव की सेेवा ही भगवान की सेवा है. जैन समाज के लोग हमेशा से समाज सेवा में अग्रणीय रहे हैं. यह बातें राज्य के कृषि विपणन मंत्री अरूप राय ने रविवार को महावीर युवा मंडल, हावड़ा के नि:शुल्क चक्षु परीक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि मानव जीवन अनमोल है. जहां तक संभव हो सके गरीबों की सेवा करनी चाहिए. तृणमूल शासन में में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गरीबों के लिए कई योजनाएं शुरू की है. इन परियोजनाओं का लाभ अब लोगों को मिलने लगा हैै. समाजसेवी दानमल्ल श्रव कुमार, सुरेश कुमार पाटणी ने उद्घाटन समारोह में कहा कि समाजसेवा तो जैन समाज की पूर्वजों की देन है. जैन समाज के पूर्वज भी यथासंभव सेवा करते थे. इसी को हमलोग अपना रहे हैं. संस्था के अध्यक्ष नवनीत जैन (बज) ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि 503 लोगों का चक्षु परीक्षण किया गया, जिसमें से 329 चश्मा योग्य पाये गये. उन्हें आगामी 8 मार्च को चश्मा दिया जायेगा. 66 लोग ऑपरेशन योग्य पाये गये जिनका ऑपरेशन लायन्स हॉस्पिटल हावड़ा में किया जायेगा. बाकी 108 लोगों को दवाई दी गयी. सचिव चंदन काला ने धन्यवाद दिया. शिविर को सफल बनाने में भानु प्रताप पाटनी, अंकित पहाडि़या, अमित पहाडि़या, विनित पाटनी, अरविंद काला, रोहित बरजातिया, कमल छावड़ा, मनोज पांड्या, सौरभ पांड्या, सुमीत जैन की भूमिका सराहनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें