केंद्र व राज्य सरकार के बीच चल रही खींचतान का प्रभाव शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टेट) पर पड़ रहा है. इस कारण लाखों परीक्षार्थी गहरी मुसीबत के शिकार हो रहे हैं. लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण शिक्षा व्यवस्था को भी भारी नुकसान हो रहा है. इसकी किसी को फिक्र नहीं है, बस एक-दूसरे पर आरोप लगाये जा रहे हैं. स्कूल सर्विस कमीशन के माध्यम से 29 जुलाई 2012 को व प्राथमिक नियुक्ति परीक्षा 31 मार्च 2013 को हुई थी, इसके बावजूद आधे से अधिक खाली पद पूरे नहीं हो पाये. एसएससी की नियुक्ति भी 40 प्रतिशत पद पूरे नहीं हुए हैं.प्राथमिक शिक्षा पर्षद के अंतर्गत : प्रथम-चतुर्थ श्रेणी तक खाली पद : 28000नियुक्ति परीक्षा में आवेदक : 1800000प्रशिक्षण प्राप्त आवेदनकारियों की संख्या : 35000स्कूल सर्विस कमीशन के अंतर्गतप्रथम-अष्टम श्रेणी तक खाली पद : 15000आवेदक : 531000प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक : 25000नवम-दशम श्रेणी तक खाली पद : 15000राज्य सरकार चाहती है कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द इस बारे में सर्कुलर जारी कर रुकावट को दूर करे, जिसमें यह लिखा हो कि टेट में प्रशिक्षण प्राप्त व प्रशिक्षणहीन दोनों तरह के अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं. पर केंद्र को यह मंजूर नहीं है.
BREAKING NEWS
Advertisement
केंद्र और राज्य के बीच खींचतान के कारण प्रभावित हो रही है शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (आंकड़ा)
केंद्र व राज्य सरकार के बीच चल रही खींचतान का प्रभाव शिक्षक नियुक्ति परीक्षा (टेट) पर पड़ रहा है. इस कारण लाखों परीक्षार्थी गहरी मुसीबत के शिकार हो रहे हैं. लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण शिक्षा व्यवस्था को भी भारी नुकसान हो रहा है. इसकी किसी को फिक्र नहीं है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement