पश्चिम बंगाल सरकार ने यहां विभिन्न क्षेत्रों में टाउनशिप की स्थापना करने की घोषणा की थी. इसके बाद अब तक विभिन्न निजी कंपनियों ने 15 प्रस्ताव राज्य सरकार के पास जमा किये हैं. यह जानकारी शनिवार को राज्य के शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवाशीष सेन ने महानगर में आयोजित एक कार्यक्रम में दी. उन्होंने बताया कि इन 15 प्रस्ताव में से दो कंपनियों को राजारहाट में टाउनशिप बनाने की अनुमति दी जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि उत्तर 24 परगना जिले के राजारहाट में बनाये जानेवाले दो प्रोजेक्टों में पहला प्रोजेक्ट इनोवेशन व दूसरा टूरिज्म के थीम पर बनाया जायेगा. इनोवेशन थीम में टाउनशिप का निर्माण नये आइडिया व तकनीक से किया जायेगा, यहां औद्योगिक विकास व फेलिसिटेट रिसर्च को सशक्त किया जायेगा. वहीं, टूरिज्म टाउनशिप को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाये रखने के लिए किया जायेगा. सरकार की नीति के अनुसार राज्य में अब थीम पर आधारित टाउनशिप का विकास अनिवार्य कर दिया गया है.
राजारहाट को छोड़ कर बोलपुर में 129 एकड़, कल्याणी में 50 एकड़ व आसनसोल में 52 एकड़ जमीन पर टाउनशिप का निर्माण किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बोलपुर प्रोजेक्ट को ‘कल्चरल व टूरिज्म थीम’, कल्याणी को ‘एनालिटिक्स थीम’ व आसनसोल को ‘इंडस्ट्रीयल थीम’ के अनुसार बनाया जायेगा. टाउनशिप में चार हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.