7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नकली नोटों का जखीरा मिला!

जाली नोटों का प्रचलन आतंकी नेटवर्क से जुड़ने की आशंका 80.98 लाख के नकली नोटों संग गिरफ्तार कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने नकली नोटों की बरामदगी में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए 80 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट जब्त किया है. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की […]

जाली नोटों का प्रचलन आतंकी नेटवर्क से जुड़ने की आशंका
80.98 लाख के नकली नोटों संग गिरफ्तार
कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने नकली नोटों की बरामदगी में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हासिल करते हुए 80 लाख रुपये से अधिक के नकली नोट जब्त किया है. कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त जानकारी के आधार पर मध्य कोलकाता के बीबी गांगुली स्ट्रीट में छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक आरोपी का नाम मुबारक आलम उर्फ शेख मूबा बताया गया है.
उसके पास से नकली नोट बरामद करने में अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है. उसके पास से 80 लाख 98 हजार 500 रुपये के नकली नोट मिले हैं. वह इतने नोट किसे देने गया था, इस बारे में उससे पूछताछ जारी है. उससे प्राथमिक पूछताछ में उसके बर्दवान के खागड़ागढ़ धमाके से जुड़े आतंकियों के साथ संपर्क होने का खुलासा हुआ है. आरोपी को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किये जाने की संभावना है.
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक बर्दवान विस्फोट के बाद महानगर के कई जगहों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. महानगर व इससे सटे इलाके से कई संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. शुक्रवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ मध्य कोलकाता में संदिग्धों पर नजर रख रही थी. इसी बीच, बीबी गांगुली स्ट्रीट में एक संदिग्ध युवक की हरकतों पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की गयी. उसके पास एक ट्रैवल बैग भी था. जांच में उसके पास से इतने सारे नकली नोट हाथ लगे. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
आतंकियों से संबंध होने के सबूत लगे हाथ
एसटीएफ सूत्रों का कहना है कि आरोपी इतने सारे नकली नोट कहां से लाया था, किसे देनेवाला था, इसे कहां खर्च करने की योजना थी, इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार युवक के पास से एक डायरी व कुछ ऐसे भी कागजात मिले हैं, जिसमें कई फोन नंबर संदिग्ध आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोगों के हैं. इससे उसका आतंकियों से संबंध होने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारीएसटीएफ के डीसी अमित पी जावलगिर ने आधिकारिक तौर पर इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई गिरफ्तारी होगी, तो वह मीडिया से सामने इसका खुलासा जरूर करेंगे.
गिरिडीह में 50 हजार के नकली नोट के साथ गिरफ्तार
उधर, गिरिडीह पुलिस ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी क्रांति कुमार के सूचना तंत्र से नगर पुलिस ने जाली नोट के धंधेबाज को गुरुवार की रात बड़ा चौक के समीप गिरफ्तार किया है. आरोपी गांडेय थानांतर्गत शहरपुरा का सिराज अंसारी है. सिराज मुफस्सिल थाना इलाके के बरवाडीह में अस्थायी तौर पर एक किराये के मकान में रहता था. बताया जाता है कि नकली नोट का यह कारोबार नेपाल व बांग्लादेश के रास्ते हो रहा है.
हालांकि पुलिस अभी इस बिंदु पर कुछ स्पष्ट नहीं बता रही है. शुक्रवार को नगर थाना में पत्रकारों से बात करते हुए डीएसपी विजय आशीष कुजूर ने बताया कि एसपी श्री कुमार को जिला में कुछ लोगों द्वारा नकली नोट खपाने की सूचना मिली थी. गुरुवार को सूचना मिली कि सिराज नामक व्यक्ति बड़ा चौक में नकली नोट खपाने आया है. इसी सूचना पर छापेमारी कर 50 हजार रुपये नकली नोट के साथ सिराज को बड़ा चौक से रंगे हाथ दबोचा गया. आरोपी को जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें