कोलकाताः कोलकाता के चारुमार्केट इलाके से एक वरिष्ठ माओवादी नेता को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माकपा के शहर समिति के वरिष्ठ सदस्य जैता दास को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.गैर सरकारी सूत्रों के अनुसार, दास ने पिछले महीने कामदुनी में कामदुनी बलात्कार और हत्या मामले में रैलियों में भाग लिया था. वह कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय के एलमनी हैं.