इमारत के पांचवें तल्ले के कॉरीडोर में वह रोज रात को रहते हैं. गुरुवार सुबह 8.10 के करीब पांचवें तल्ले पर स्थित एक गैर सरकारी बीमा कंपनी के दफ्तर के अंदर से धुआं निकलते देख उसने दमकल विभाग को इसकी खबर दी. सुबह का समय होने के कारण पूरी इमारत के सभी दफ्तर बंद थे. देखते ही देखते धुआं पूरी इमारत में फैल गयी. बीमा कंपनी के दफ्तर में आग की लपटें देख वह नीचे आ गये. इसी बीच खबर पाकर दमकल के 10 इंजन मौके पर पहुंचे. कुछ ही देर में पार्क स्ट्रीट व शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस के साथ कोलकाता पुलिस के डिजॉस्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) विभाग के कर्मी भी वहां आ गये. विभाग के डीसी (साउथ) मुरलीधर शर्मा भी पहुंचे.
Advertisement
हिमालय हाउस में आग
कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके के शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के हिमालय हाउस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गयी. आग इमारत के पांचवें तल्ले में स्थित एक बीमा कंपनी दफ्तर में सुबह आठ बजे के करीब लगी. इमारत के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि पूरी इमारत की सुरक्षा की जिम्मेदारी रात को उनके ऊ पर […]
कोलकाता: पार्क स्ट्रीट इलाके के शेक्सपीयर सरणी थाना क्षेत्र के हिमालय हाउस में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गयी. आग इमारत के पांचवें तल्ले में स्थित एक बीमा कंपनी दफ्तर में सुबह आठ बजे के करीब लगी. इमारत के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि पूरी इमारत की सुरक्षा की जिम्मेदारी रात को उनके ऊ पर होती है.
स्काई लैडर का हुआ इस्तेमाल
मौके पर पहुंचे विभागीय दमकल अधिकारी तरुण सिन्हा ने बताया कि पांचवीं मंजिल में दफ्तर की सभी खिड़कियां बंद होने के कारण धुआं अंदर ही कैद था. जिसके कारण आग पर काबू पाने में मुश्किलें आ रही थी. इसके कारण 68 फीट के स्काइ लैडर का इस्तेमाल कर खिड़कियों के शीशे तोड़ने की कोशिश की गयी. शीशे तोड़ कर अंदर कैद धुएं को बाहर निकाला गया. इसके अलावा चारों तरफ से वहां पानी डाल कर तीन घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 11 बजे के करीब पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया गया.
दफ्तर में बंद नहीं थे कई कंप्यूटरों के सीपीओ
इस मामले में विशेष संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि दमकल विभाग व फॉरेंसिक विभाग को जांच में पता चला कि दफ्तर में काफी सारा कंप्यूटर था. इसमें से अधिकतर कंप्यूटरों को ठीक से बंद नहीं किया गया था. काफी कंप्यूटर का सीपीओ चालू था, रातभर सीपीओ चालू रहने के कारण मशीन गरम होकर शॉट सर्किट से आग लग गयी. इस तरह की लापरवाही बरतने के कारण उस बीमा कंपनी के खिलाफ दमकल विभाग की तरफ से शिकायत पत्र पुलिस के पास भेजा गया है. इस शिकायत के आधार पर इस कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया गया है. मामले पर कार्रवाई जारी है. ऑफिस ऑवर्स में आग लगने के कारण पार्क स्ट्रीट व शेक्सपीयर सरणी इलाके में काफी देर तक ट्रैफिक व्यवस्था बाधित रही. घटना के समय पूरी इमारत खाली होने के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बीमा कंपनी के इस दफ्तर के अंदर लगी आग में कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर नष्ट हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement