हावड़ा: शिवपुर थाना अंतर्गत जगत बनर्जी घाट रोड पर 35 नंबर वार्ड के पूर्व पार्षद प्रदीप तिवारी व स्थानीय तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प में असरफ कुरैशी नामक एक तृणमूल समर्थक घायल हो गया. उसे नर्सिग होम में दाखिल कराया गया है.
दोनों पक्षों द्वारा घटना की शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रदीप तिवारी को मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एसीपी (दक्षिण) राकेश सिंह ने बताया कि दो गुटों में झड़प हुई है. मामले की शिकायत दर्ज की गयी है. वहीं, प्रदीप तिवारी के मुताबिक, तृणमूल समर्थक असरफ कुरैशी ने उनके साथ मारपीट की है. इसके बाद हमलावरों ने बेताइतल्ला स्थित उनके घर पर हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि वह जगत बनर्जी घाट रोड पर बस्तीवासियों के लिए शौचालय बनवा रहे थे.
तभी असरफ ने काम बंद करवा दिया और उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. बाद में हमलावरों ने झुंड बना कर उनके घर में भी तोड़फोड़ किया. दूसरी ओर, आरोप है कि पूर्व पार्षद तिवारी बस्तीवासियों से शौचालय बनवाने के लिए चंदा मांग रहे थे. तृणमूल समर्थकों ने इसका विरोध किया. आरोप है कि विरोध किये जाने पर प्रदीप तिवारी व उनके समर्थकों ने असरफ की बेरहमी से पिटाई कर दी.