भाजपा ने इस बंद का विरोध किया है. माना जा रहा है कि शैक्षणिक संस्थानों, कारोबार व परिवहन सेवा पर बंद का असर पड़ सकता है. जिला कांग्रेस की ओर से स्कूलों व बस मालिक एसोसिएशन को पत्र लिखा गया है, ताकि बुधवार को बसों का आवागमन पूरी तरह बंद रहे. प्रदेश कांग्रेस महासचिव मनोज पांडे ने कहा कि इस बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे. पांडे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता रेल अवरोध भी करेंगे.
वहीं हावड़ा जिला वाममोरचा के संयोजक विप्लव मजूमदार ने बताया कि रेल व लंबी दूरी की बसों को हड़ताल के बाहर रखा गया है. साथ ही परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने जिले के सभी स्कूल व कॉलेज प्रबंधकों से बंद को सफल बनाने की गुजारिश की है. वहीं जिले में किसी भी तरह की हिंसक घटना नहीं घटे, इसके लिए सिटी व ग्रामीण पुलिस की विशेष व्यवस्था की गयी है.