कोलकाता: कोलकाता एयरपोर्ट से कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार देर रात दो अलग-अलग घटना में दो यात्रियों से दो किलो से ज्यादा सोना पकड़ा. जब्त किये गये सोने की कीमत 60 लाख रुपये से ज्यादा बतायी गयी है.
बताया जाता है कि कस्टम के अधिकारियों ने सोमवार रात एक किलो 764 ग्राम गोल्ड बार के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया. उसका नाम उमा जयरमण बताया गया है. वह तमिलनाडू की रहनेवाली है. उसने अपने जैकेट के अंदर उक्त गोल्ड बार को छिपा कर ले आयी थी. तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने उक्त गोल्ड बार को जब्त किया.
जब्त किये गये गोल्ड बार की कीमत 50 लाख 9 हजार बताया गया है. वह थाई एयरवेज की विमान टीजी 313 से बैकांक से कोलकाता आयी थी. एक अन्य घटना में कस्टम ने एक युवक के पास से 363. 3 ग्राम का सोने का बिस्कुट जब्त किया. उसका नाम हबीब मुशा अब्दुल करीम बताया गया है. वह अपने रैक्टम के अंदर सोने का बिस्कुट छिपा कर ले आया था, उसकी कीमत नौ लाख रुपये से ज्यादा है. वह देर रात एयर एशिया की विमान कोल्लमपुर से कोलकाता आया था. करीम भी चेन्नई का रहनेवाला था.