-अस्पताल प्रबंधन की ओर से दो लाख रुपये मुआवजा देने की पेशकश कोलकाता : साल्टलेक के एएमआरआइ अस्पताल के विरुद्ध इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है. आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने अपनी लापरवाही को परदे में रखने के लिए मरीज के परिवार को दो लाख रुपये मुआवजा देकर कर शव को अस्पताल से ले जाने का आग्रह किया. बताया जाता है कि सोमवार रात सीने में दर्द की शिकायत लेकर ग्रीस पार्क के रहनेवाले गौतम श्रीमानी साल्टलेक के एएमआरआइ अस्पताल में भरती हुए थे. चिकित्सकों ने एक ऑपरेशन भी किया. ऑपरेशन के बाद वह ठीक हो गये. उन्होंने अपने परिवार के लोगों से बात भी की, लेकिन कुछ ही समय के बाद उनकी मौत हो गयी. मृतक के परिवार के लोगों का दावा है कि गौतम के मेडिकल रिपोर्ट में हृदय संबंधित कोई समस्या नहीं थी, तो कैसे उसकी मौत हुई. मौत का कारण पूछने पर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उनके हृदय की स्थिति पहले से खराब थी. मृतक के परिजन को भी अस्पताल प्रबंधन दो लाख रुपये देने का प्रयास किया. मृतक के परिवार के लोगों ने अस्पताल के विरुद्ध चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाया है. दूसरी ओर, अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही की बात मानने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बचाने के लिए काफी चेष्टा की गयी थी, लेकिन दिल के दौरे के वजह से उसकी मौत हो गयी.
BREAKING NEWS
Advertisement
साल्टलेक एएमआरआइ अस्पताल के विरुद्ध इलाज में लापरवाही करने का आरोप
-अस्पताल प्रबंधन की ओर से दो लाख रुपये मुआवजा देने की पेशकश कोलकाता : साल्टलेक के एएमआरआइ अस्पताल के विरुद्ध इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप है. आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने अपनी लापरवाही को परदे में रखने के लिए मरीज के परिवार को दो लाख रुपये मुआवजा देकर कर शव को अस्पताल से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement