Advertisement
भाजपा में गुटबाजी से कार्यकर्ता हो रहे गुमराह
खड़गपुर : खड़गपुर शहर में भाजपा नेताओं की गुटबाजी को लेकर साधारण कार्यकर्ता गुमराह हो रहे हैं. इससे पार्टी के जनाधार को भविष्य में खतरे का सामना करना पड़ सकता है. खड़गपुर शहर के दो भाजपा नेता प्रदीप पटनायक और प्रेमचंद झा अपने-अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए जी जान लगा रहे हैं. गौरतलब […]
खड़गपुर : खड़गपुर शहर में भाजपा नेताओं की गुटबाजी को लेकर साधारण कार्यकर्ता गुमराह हो रहे हैं. इससे पार्टी के जनाधार को भविष्य में खतरे का सामना करना पड़ सकता है. खड़गपुर शहर के दो भाजपा नेता प्रदीप पटनायक और प्रेमचंद झा अपने-अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए जी जान लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रदीप पटनायक भाजपा में काफी परिचित चेहरा हैं. कई बार भाजपा के टिकट पर विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. शहर भाजपा के परिवार को एकत्रित करने की क्षमता उनमें है और पार्टी आलाकमान से नजदीकियां भी बनाये हुए हैं. दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ कर कुछ वर्ष पहले ही प्रेमचंद झा भाजपा में शामिल हुए हैं और विधानसभा चुनाव में माकपा समर्थित राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर किस्मत भी आजमा चुके हैं. एक सप्ताह पहले शहर में भाजपा के सदस्यता अभियान के समय प्रदीप पटनायक के करीबियों पर हमला हुआ और सदस्यता अभियान बंद करने को कहा गया.
शहर में अटकलें हैं कि घटना के पीछे प्रेमचंद झा के करीबियों का हाथ था, क्योंकि जब यह घटना घटी और पीड़ित थाने में गये, तो प्रदीप पटनायक की मौजूदगी और प्रेमचंद झा की गैरहाजिरी साधारण कार्यकर्ताओं को काफी कुछ बयान कर गयी. हालांकि दोनों भाजपा नेता इस बारे में कुछ भी किसी के बारे में खुल कर कहने को तैयार नहीं हैं, लेकिन भाजपा के विरोधी दल इसे भुनाने में लगे हैं. वहीं, प्रदीप पटनायक का कहना है कि भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता गुमराह नहीं होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement