21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नैहाटी में दो समुदायों में तनाव, रैफ तैनात

कोलकाता : नैहाटी थाना क्षेत्र के हाजीनगर इलाके में रविवार शाम निकाली गयी शोभायात्रा को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. घटना मारवाड़ी कल चौमाथा के पास की है. बताया जा रहा है कि झड़प में स्कूल शिक्षक सहित कई लोग घायल हो गये. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे, तब जाकर हालात सामान्य […]

कोलकाता : नैहाटी थाना क्षेत्र के हाजीनगर इलाके में रविवार शाम निकाली गयी शोभायात्रा को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. घटना मारवाड़ी कल चौमाथा के पास की है. बताया जा रहा है कि झड़प में स्कूल शिक्षक सहित कई लोग घायल हो गये. बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे, तब जाकर हालात सामान्य हुआ. तनाव को देखते हुए पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) को भी तैनात किया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गंगा के शुद्धिकरण पर चेतना पैदा करने के लिए शोभायात्रा निकाली जा रही थी. गंगा को साफ -सुथरा रखने से संबंधित स्लोगन उर्दू में भी लिखा हुआ था. संवेदनशील क्षेत्र से यात्रा के निकलने के दौरान कथित तौर पर एक समुदाय के कुछ लोगों ने शोभायात्रा को घेर लिया. उन्होंने उस इलाके से शोभायात्रा निकालने पर कड़ी आपत्ति जतानी शुरू कर दी. घटना को लेकर तीखी बहस होने लगी. बताया जाता है कि कथित तौर पर यात्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया गया. इस शोभायात्रा में बड़ी तादाद में महिलाएं भी शामिल थीं.
देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग मौके पर जुट गये. तनाव फैल गया.आरोप है कि हाजीनगर आदर्श ¨हंदी विद्यालय के एक शिक्षक को बुरी तरह से पीटा गया. उनका सिर फट गया. धक्का-मुक्की में कई अन्य घायल हो गये. झड़प के दौरान बमबाजी और फायरिंग होने की भी खबर है. लोगों के घरों पर ईंट-पत्थर भी चलाये गये. बाद में घटना के विरोध में हाजीनगर में पथावरोध किया गया. बस व अन्य वाहनों को रोक दिया गया. नैहाटी थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने मौके से कई बम बरामद किये. घटना के बाद से दो समुदाय के बीच तनाव है. बैरकपुर के पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (डीडी) अजय ठाकुर ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है. उन्होंने बताया कि इलाके में तनाव के मद्देनजर पुलिस तैनात कर दी गयी है.
केंद्र ने जारी किया था अलर्ट
बर्दवान के खागड़ागढ़ में धमाके के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर राज्य सरकारों को सतर्कता बरतने को कहा था. केंद्रीय गृह मंत्रलय ने सांप्रदायिक सौहाद्र्र बिगाड़ने की कोशिशों के प्रति आगाह किया था. केंद्र ने कहा था कि असामाजिक तत्व सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें