कोलकाता : मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर जयजीत दत्ता (30) ने जान दे दी. वह पर्णश्री इलाके के बेचाराम चटर्जी रोड का रहनेवाला है. घटना गिरीश पार्क मेट्रो स्टेशन पर शाम 5.25 बजे घटी. वह गिरीश पार्क स्टेशन पर दमदम गामी मेट्रो ट्रेन प्रवेश करते हुए उसके सामने कूद पड़ा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ जवानों ने उसे पटरी से निकाला और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद गिरीश पार्क से दमदम तक अप व डाउन दोनों लाइनों में ट्रेनों का आवागमन फौरी तौर पर बंद कर दिया गया. हालांकि मैदान से कवि सुभाष की तरफ मेट्रो ट्रेनों का परिचालन जारी रहा. करीब घंटे भर बाद साय 6.20 पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.