14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनचलों का विरोध करने पर बांस व लोहे की छड़ से युवक पर हमला, मनचलों ने की दादागीरी

हावड़ा: सरेराह छेड़खानी कर रहे मनचलों का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ा. मनचलों ने विरोध करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बेहद संगीन हालत में उसे कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर पर कई […]

हावड़ा: सरेराह छेड़खानी कर रहे मनचलों का विरोध करना एक युवक को महंगा पड़ा. मनचलों ने विरोध करने वाले युवक पर जानलेवा हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बेहद संगीन हालत में उसे कोलकाता के एक गैर सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक उसके सिर पर कई गंभीर चोट है. कोमा में जाने की वजह से उसे आइसीयू में रेफर किया गया है. पीड़ित युवक का नाम अरूप भंडारी(24) है.

घटना बीती रात गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत सलकिया के ऋशि केश घोष लेन(बीबी बागान) इलाके में घटी है. यह इलाका वार्ड नंबर 10 के तहत आता है. हमला करने वाले सभी युवक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता बताये गये हैं. पांच युवकों के खिलाफ नामजद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. आरोपियों के नाम आनंद प्रसाद, संदीप तिवारी, शुभम दूबे, बरूण शर्मा व राजू तिवारी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पीड़ित परिवार ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े किये हैं.

क्या है घटना
बुधवार शाम पांच बजे स्थानीय कुछ युवक विसजर्न करने जा रहे थे. इस विसजर्न में अरूप भंडारी व उसका साथी अभिजीत बोस भी शामिल था. इसी दौरान सलकिया हिंदू स्कूल के पास कुछ स्थानीय युवक छेड़खानी कर रहे थे. अरूप व अभिजीत ने इसका विरोध किया. इस समय दोनों पक्षों के बीच बहस हुई लेकिन स्थानीय लोगों की हस्तक्षेप से मामले को वहीं निपटा लिया गया.
रात के 11 बजे विसजर्न के बाद अरूप व अभिजीत घर के पास खड़ा था. इसी समय पांच से छह युवकों का एक दल दोनों पर हमला बोल दिया. पहले अभिजीत को पास के एक नाले में गिरा दिया व इसके बाद अरूप को बांस व लोहे की छड़ से बुरी तरह पीटा. चीख पुकार सुनने के बाद लोगों की भीड़ जुटी. सभी हमलावर भागने में सफल रहे. पहले युवक को हावड़ा जिला अस्पताल व उसके बाद एमआर बांगुर में रेफर किया गया लेकिन स्थिति बेहद गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया. इस घटना के विरोध में गुरुवार स्थानीय लोगों ने आधे घंटे तक पथावरोध किया.
मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं : मंजीत रफेल
मंजीत रफेल (पार्षद व बोरो चेयरमेन) ने कहा कि इस घटना को राजनैतिक रंग दिया जा रहा है. घटना निंदनीय है. मैंने पुलिस से खुद बात की है. पुलिस हमलावरों को जल्द गिरफ्तार करे. मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं. रुपये लेकर मामला रफा-दफा करने की बात गलत है.
आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा : निशात परवेज
निशात परवेज, डीसी(सदर) ने बताया कि पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करेगी. छापेमारी जारी है. जख्मी युवक अस्पताल में दाखिल है. चूंकि उसकी हालत गंभीर है, इसलिए उसका बयान अभी तक नहीं मिला है. आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा.
हमलावर के पक्ष में पुलिस : मेनका भंडारी
पीड़ित युवक की मां मेनका भंडारी ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किये है. उन्होंने बताया कि पुलिस शुरू से हमलावरों के पक्ष में बात कर रही है. घंटों बीत जाने के बाद भी इस मामले का एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि स्थानीय तृणमूल नेता ने इलाज का खर्च लेकर मामले को रफा-दफा करने का प्रस्ताव दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें