10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता के नेता थे अनय गोपाल

कोलकाता: अनय गोपाल सिन्हा स्मृति रक्षा समिति की ओर से मंगलवार को बड़ाबाजार के सिंघी बागान स्थित चौराहे पर दिवंगत विधायक अनय गोपाल सिन्हा की 16वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक अशोक देव, स्मिता बक्शी, डॉ शशि पांजा, पूर्व विधायक तारक बनर्जी, उद्योगपति सरदार ज्योत सिंह ने पश्चिम […]

कोलकाता: अनय गोपाल सिन्हा स्मृति रक्षा समिति की ओर से मंगलवार को बड़ाबाजार के सिंघी बागान स्थित चौराहे पर दिवंगत विधायक अनय गोपाल सिन्हा की 16वीं पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक अशोक देव, स्मिता बक्शी, डॉ शशि पांजा, पूर्व विधायक तारक बनर्जी, उद्योगपति सरदार ज्योत सिंह ने पश्चिम बंग ब्रrार्षि परिषद के सहयोग से संस्था को प्रदान किये गये एंबुलेंस का लोकार्पण किया. सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि अनय गोपाल जी जनता के नेता थे. ऐसे में उनकी पुण्यतिथि पर इस प्रकार का सेवा कार्य सराहनीय है. समिति के अध्यक्ष राजेश सिन्हा ने बताया कि रक्तदान शिविर व प्रेम मिलन के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान शिविर में 158 लोगों ने रक्तदान किया, जबकि 120 लोगों का नेत्र परीक्षण हुआ.

पिछले वर्ष भी समिति ने एक जलवाहिनी का लोकार्पण किया था. आगामी वर्ष समिति 100 वाहिनी का लोकार्पण करेगी. कार्यक्रम में पार्षद रीता चौधरी, सुमन सिंह, राजकिशोर गुप्ता, स्वेता इंदौरिया, मोहम्मद कलाम, पश्चिम बंग ब्रrार्षि परिषद के अध्यक्ष रमाकांत राय शर्मा, समिति के महासचिव गौड़ मोहन राय, अशोक चौधरी, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्र, तृणमूल नेता सुरेश पांडेय, स्वपन बर्मन, विजय बहादुर सिंह, विजय उपाध्याय, समाजसेवी ओमप्रकाश पोद्दार, दारोगा सिंह, पश्चिम बंग बिहारी समाज के अध्यक्ष मणि प्रसाद सिंह, समाजसेवी कल्पनाथ राय, शिवजी पांडेय, आनंद बसाक, मानिक माली, मृणाल साहा, समाजसेवी सोरेन मुखर्जी, राजेश शर्मा, विकास यादव, मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के गोविंद राम अग्रवाल, रजनीश सिंह ने अपने विचार रखे.

मौके पर नागरिक स्वास्थ्य संघ के प्रधान सचिव मोहनलाल दुजारी का नागरिक अभिनंदन किया गया. नेत्र परीक्षण शिविर के अंतर्गत प्रेम मिलन के सचिव चंद्रकांत सराफ, डॉ रेणु सिंह, राजकुमार बागला, गोवर्धन सोनी, पवन खेमका, कामता प्रसाद सिंह, संजय अग्रवाल ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन पंकज मिश्र ने किया, जबकि अध्यक्षता राजेश सिन्हा ने की. कार्यक्रम में प्रमोद राय, प्रमोद तिवारी, बूटी सिंह, उमेश तिवारी, दुर्गा सोनकर, रामचंद बेहरा, अमित सिन्हा, अजय खन्ना, गोपाल सिन्हा, मुकेश सिन्हा, मोती सोनकर, राजेश सोनकर, प्रदीप सोनकर, धीरज सोनकर, सोनू सिंह, विक्की सिंह, मुकेश सिंह, रामचंद्र राय, राजेंद्र जोशी, अभिषेक असोपा, सुनील सिंह, अनिल पांडेय, अरविंद सिंह, जसमीन शाह, लालटू सिंह, हीरा सिंह व सचिन सिंह आदि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें