कोलकाता : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पश्चिम बंगाल की तीन दिन की यात्र पर रविवार को कोलकाता पहुंचेंगे. राष्ट्रपति दोपहर में कोलकाता आयेंगे और सबसे पहले यादवपुर विश्वविद्यालय जायेंगे, जहां वह केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रलय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह नेताजी इनडोर स्टेडियम में कलकत्ता हाइकोर्ट के 150वीं वर्षगांठ उत्सव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
रविवार को ही कलकत्ता हाइकोर्ट के चीफ जस्टिस की ओर से आयोजित रात्रिभोज में वह शामिल होंगे. रात वह राजभवन में बितायेंगे. राष्ट्रपति सोमवार सुबह बंगाल समिट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. उसके बाद वह मेदिनीपुर के लिए रवाना होंगे, जहां वह मेदिनीपुर कॉलेजियेट स्कूल के 175 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर को राष्ट्रपति राजभवन लौट आयेंगे.
सोमवार शाम को वह अपने शिक्षक दिवंगत देवरजंन मुखोपाध्याय की किताब का विमोचन करेंगे. रात राजभवन में बिताने के बाद राष्ट्रपति मंगलवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगे.