पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बशीरहाट में पशु तस्करी रोकने की कोशिश में लिटन हुसैन नामक एक बांग्लादेशी पशु तस्कर को गोली मारी थी. जिससे वह घायल हुआ था और चिकित्सा के लिए उसे 24 जनवरी को ही वहां से आरजीकर अस्पताल लाया गया था.
इसके बाद से उसकी सुरक्षा के लिए बीएसएफ के जवान वहां तैनात थे. मंगलवार सुबह शौच जाने के बहाने लिटन अस्पताल से भाग निकला. तत्काल उसके फरार होने की सूचना टाला थाने को दी गयी. जिसके बाद फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी. पुलिस सूत्र बताते है कि कुछ घंटे की तलाशी में आरोपी को बीएसएफ के जवानों ने बशीरहाट सीमा के पास से फिर से दबोच लिया. उसे फिर से पकड़ लेने की सूचना मिलने पर कोलकाता पुलिस के एक कर्मी के साथ बीएसएफ के जवानों मिल कर फरार आरोपी को फिर से बशीरहाट से आरजीकर अस्पताल ले आये. जहां उसका इलाज चल रहा है.