कोलकाता : भाजपा की ओर से कानून मंत्री अश्विनी कुमार के दावे को निरस्त करते हुए कहा गया कि वह देश को बेवकूफ नहीं बना सकते. कोल इंडिया भवन के सामने भाजपा के उपाध्यक्ष एसएस अहलूवालिया ने कहा, श्री कुमार ने दावा किया है कि वह कोल गेट कांड पर सीबीआइ की स्टेटस रिपोर्ट में केवल व्याकरण की अशुद्धियों की जांच कर रहे थे.
सुप्रीम कोर्ट ने यह साफ किया था कि इस रिपोर्ट को किसी भी सरकारी अधिकारी या मंत्री को नहीं दिखाना है. लेकिन यह श्री कुमार को दिखाया गया, ताकि सरकार के हितों की रक्षा की जा सके. श्री अहलूवालिया ने कहा कि कोयला घोटाले में देश को 1.84 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
कोल इंडिया भवन के सामने आयोजित भाजपा की सभा में श्री अहलूवालिया ने कहा कि केंद्र सरकार का एक के बाद एक घोटाला सामने आ रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री के अलावा रेल मंत्री के भी इस्तीफे की मांग की. उनका कहना था कि रेल मंत्री का भांजा अब रिश्वत लेते पकड़ा गया है.
यह देश की स्थिति को भली भांति बयां करता है. राज्य के चिटफंड घोटाले के संबंध में उनका कहना था कि उन्हें विश्वास है कि जस्टिस सेन आयोग मामले की भलीभांति जांच करेगा. सरबजीत के मामले पर उन्होंने केंद्र सरकार को असफल बताया.
कोल इंडिया के सामने हुई भाजपा की सभा में प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा, सचिव रितेश तिवारी,चंद्रशेखर बासोटिया, गणोश सिंह, बाबूभाई जानी, अरुण मल्लावत, दीपक बेगवानी, विमल शर्मा, सुमित सुराना व अन्य मौजूद थे.
मौके पर रतन वैद्य के नेतृत्व में संदीप पांडेय, संजय सिंह, विद्यासागर तिवारी, गुड्डन सिंह, संजीत झा, विजय प्रताप सिंह, रंजीत रावत, संतोष सिंह, बमबम झा, रवींद्र सिंह, अखिलेश सिंह व अन्य भाजपा में शामिल हुए.
सभा में शामिल होने के लिए हावड़ा जिला भाजपा की ओर से बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे. भाजयुमो अध्यक्ष उमेश राय के नेतृत्व में उत्तर हावड़ा से बाइक रैली निकली गयी. उल्लेखनीय है कि कोल भवन के सामने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएस अहलुवालिया ने सभा को संबोधित किया.