14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे में उत्साह के साथ मना गणतंत्र दिवस

कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तिरंगा फहराया. बेहला स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मंे आयोजित समारोह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे की नागरिक सुरक्षा समिति के साथ स्कूली बच्चों की लेडी स्वयं सेवकों ने महाप्रबंधक को सलामी दी. इस दौरान महाप्रबंधक ने पूर्व रेलवे की उपलब्धियों को […]

कोलकाता. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने पूर्व रेलवे स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में तिरंगा फहराया. बेहला स्थित स्पोर्ट्स कांप्लेक्स मंे आयोजित समारोह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल, पूर्व रेलवे की नागरिक सुरक्षा समिति के साथ स्कूली बच्चों की लेडी स्वयं सेवकों ने महाप्रबंधक को सलामी दी. इस दौरान महाप्रबंधक ने पूर्व रेलवे की उपलब्धियों को बताया. उन्होंने कहा कि पूर्व रेलवे ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिसंबर के दौरान माल ढुलाई से कुल 3863 करोड़ रुपये की आमदनी की, जबकि यात्री ढुलाई में 13.11 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज करते हुए 87 करोड़ यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया, जिससे 1717 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. श्री गुप्ता ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पूर्व रेलवे के उद्देश्यों को बताते हुए रेलवे द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियानों पर प्रकाश डाला. महाप्रबंधक ने कहा कि समय की पाबंदी पूर्व रेलवे की हमेशा सवार्ेच्च प्राथमिकताओं में रही है. उन्होंने पूर्व रेलवे के लाइन दोहरीकरण, नयी रेल लाइनों का निर्माण और विद्युतीकरण परियोजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें