-नौ फरवरी से आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम कृषि कथा-आज माटी उत्सव का उदघाटन करेंगी सीएम-मार्च में उत्तर बंगाल के किसानों से मिलेंगी सीएमकोलकाता. राज्य के किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘कृषि कथा’ आयोजित करने का फैसला किया है. नौ फरवरी से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्वयं किसानों से मिलेंगी. उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उन्हें दूर करेंगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वयं किसानों को राज्य सरकार द्वारा शुरू किये गये सामाजिक-आर्थिक विकास की योजनाओं से अवगत करायेंगी. फरवरी महीने में इस कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मार्च में उत्तर बंगाल जाकर वहां के किसानों से भी बात करेंगी. इस संबंध में राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेंदू बसु ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा सभी किसानों को कृषि व किसान संबंधी शुरू किये गये विकास की योजनाओं के बारे में बताया जायेगा. कार्यक्रम में एक लाख से भी अधिक किसान हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में सरकारी विशेषज्ञ के साथ ही कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम एक फेयर के अनुसार होगा, जिसमें कृषि संबंधी स्टॉल लगाये जायेंगे और यहां नियुक्त विशेषज्ञ उनकी समस्याओं को दूर करेंगे. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में पशुपालन विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
कृषि कथा में किसानों से बात करेंगी सीएम
-नौ फरवरी से आयोजित होगा तीन दिवसीय कार्यक्रम कृषि कथा-आज माटी उत्सव का उदघाटन करेंगी सीएम-मार्च में उत्तर बंगाल के किसानों से मिलेंगी सीएमकोलकाता. राज्य के किसानों की समस्याओं को सुनने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘कृषि कथा’ आयोजित करने का फैसला किया है. नौ फरवरी से शुरू हो रहे इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement