10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री से मिलने जायेंगे सौरभ

कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं. अपने घर पर हुए सरस्वती पूजा के दौरान महाराज ने स्वयं यह जानकारी दी. पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया है. इस अभियान में वह कैसे […]

कोलकाता. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं. अपने घर पर हुए सरस्वती पूजा के दौरान महाराज ने स्वयं यह जानकारी दी. पूर्व भारतीय कप्तान ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें अपने स्वच्छ भारत अभियान के लिए नामित किया है. इस अभियान में वह कैसे शामिल होंगे और कौन-कौन से लोग उनके साथ इस अभियान का हिस्सा बनेंगे, यह जानना उनके लिए जरूरी है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री दफ्तर (पीएमओ) जाने का फैसला किया है, जहां वह नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. सौरभ ने कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से उनके साथ मुलाकात नहीं हुई है. इसलिए भी वह उनसे मिलना चाहते हैं, पर वह पीएमओ कब जायेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री के साथ सौरभ की यह प्रस्तावित मुलाकात एक बार फिर राज्य की राजनीति को गरमा देगी. प्रिंस ऑफ कोलकाता और भाजपा के बीच बढ़ती नजदीकी लोकसभा चुनाव के समय से ही सुर्खियों में है. भाजपा ने सौरभ को लोकसभा चुनाव के समय टिकट भी ऑफर किया था. सूत्रों के अनुसार नरेंद्र मोदी ने तो उन्हें देश का खेल मंत्री तक बनाये जाने की पेशकश की थी, पर सौरव ने भाजपा और मोदी का यह ऑफर ठुकरा दिया था. इस बाबत उन्होंने स्वयं मीडिया को जानकारी दी थी. पिछले दिनों आरपीजी के चेयरमैन हर्ष गोयनका के एक ट्वीट ने फिर से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलों को जन्म दे दिया है. श्री गोयनका ने ट्वीट किया था कि सौरभ जल्द ही भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं और राज्य में दीदी बनाम दादा लड़ाई होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें