9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अपने साढ़े तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में शुक्रवार को पहली बार एक बड़ा फेरबदल करते हुए 11 नये केबिनेट मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभारवाले तीन राज्य मंत्रियों को शामिल किया. राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्णन आचार्य ने राजभवन में गोगोई और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में नये सदस्यों को पद और […]

गुवाहाटी. असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने अपने साढ़े तीन साल पुराने मंत्रिमंडल में शुक्रवार को पहली बार एक बड़ा फेरबदल करते हुए 11 नये केबिनेट मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभारवाले तीन राज्य मंत्रियों को शामिल किया. राज्यपाल पद्मनाभ बालकृष्णन आचार्य ने राजभवन में गोगोई और अन्य पदाधिकारियों की मौजूदगी में नये सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी. भूमिधर बर्मन, सरत बरकातोकी, अजंता नियोग, नजरुल इसलाम, रकीबुल हुसैन, चंदन कुमार सरकार, खोरसिंग इंग्ती, सुकुर अली अहमद, अजीत सिंह, बसंत दास और एतुवा मंुडा ने केबिनेट मंत्रियों के रूप में शपथ ग्रहण की. सुमित्रा पातिर, गिरींद्र मलिक और बिस्मिता गोगोई ने स्वतंत्र प्रभारवाले राज्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली. बर्मन, बरकातोकी और सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और पहले भी मंत्री रहे हैं, जबकि अहमद, मुंडा, पातिर, मलिक और गोगोई नये सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें