– 23 जनवरी को पहुंचेगी टीम कोलकाता. वीरभूम के सात्तोर गांव की गृहिणी के साथ हुए बर्बर अत्याचार की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम राज्य में पहुंचेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 23 जनवरी को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कोलकाता आयेगी. टीम पीडि़त महिला के साथ भी मुलाकात करने के अलावा घटनास्थल का भी दौरा करेगी. श्री सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय महिला आयोग को उन्होंने चिट्ठी लिख कर घटना की जानकारी दी थी. इसके अलावा इटाहार में भाजपा व एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर गोली चलाने की घटना की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी पत्र लिखा गया है. श्री सिन्हा ने कहा कि तृणमूल की ओर से पीडि़त महिला को 15 लाख रुपये घूस देने और नौकरी का लालच देकर मामला वापस लेने के लिए कहा गया है, लेकिन यह मामला वापस नहीं लिया जायेगा. राज्य सरकार से पीडि़त महिला को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग भाजपा की ओर से की गयी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार पुलिस को बचाने की कोशिश कर रही है. उन्हें ‘शो कॉज’, ‘क्लोज’ जैसी चालाकियों के जरिये छिपाया जा रहा है, जबकि आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए था.
BREAKING NEWS
Advertisement
राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम वीरभूम मामले की जांच करने पहुंचेगी
– 23 जनवरी को पहुंचेगी टीम कोलकाता. वीरभूम के सात्तोर गांव की गृहिणी के साथ हुए बर्बर अत्याचार की जांच के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम राज्य में पहुंचेगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी 23 जनवरी को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम कोलकाता आयेगी. टीम पीडि़त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement