पश्चिम बंगाल में एसयूसीआइ का आंदोलन इन वामदलों के साथ नहीं होगा. वह अन्य वामदलों को इसके लिए आमंत्रित करेगी. उनके आंदोलन के तहत कोलकाता में लेनिन मूर्ति से अमेरिकी कॉन्सुलेट तक एक जुलूस निकाला जायेगा. गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को हर ब्लॉक व कोलकाता में काले झंडे के जरिये विरोध जताया जायेगा. साथ ही बराक ओबामा का पुतला भी फूंका जायेगा. सोमेन बसु ने कहा कि सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार ने कहर ढा दिया है. महंगाई आसमान छू रही है.
रेल किराया बढ़ा दिया गया. नयी जमीन नीति में कृषकों की सहमित के बिना ही उनके जमीनों का दखल लिया जा सकता है. केंद्र वैज्ञानिक सोच की बजाय दकियानुसी और अंधविश्वास भरी सोच को बढ़ावा दे रही है. कुसंस्कारों को आगे ला रही है. राज्य सरकार की बात करें तो वह भी पूर्व की राज्य सरकार की तरह जनता के अहित में काम कर रही है. घोटालों के साथ उसका पूरी तरह जुड़ाव है. पुलिस व गुंडों के जरिये विरोधियों पर हमले किये जा रहे हैं.