मालदा: चावल लदे ट्रक हाईजैक करने वाला रफिकुल इस्लाम नामक एक बदमाश को इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार रात 11 बजे के आसपास गुप्त सूचना के आधार पर खबर पाकर पुलिस ने कालियाचक थानांतर्गत सुजापुर इलाके में छापेमारी कर रफिकुल के घर से उसे गिरफ्तार किया. उसके घर से चोरी के 600 बोरे चावल भी बरामद किया गया. पुलिस इस मामले में और एक व्यक्ति की तलाश कर रही है.
हालांकि ट्रक को पुलिस अभी तक जब्त नहीं कर पायी है. प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली है कि ट्रक को हबीबपुर थाना क्षेत्र के किसी गुप्त डेरे में रखा गया है. पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 18 जनवरी को वीरभूम जिले के मोहम्मद बाजार से 800 बोरे चावल लेकर एक ट्रक सिलीगुड़ी के नया बाजार इलाकें में जा रहा था. इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के सुस्थानी मोड़ के निकट 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रफिकुल शेख अपने साथियों की मदद से ट्रक को हाईजैक कर लिया.
बाद में उसे कालियाचक थानांतर्गत किसी गुप्त डेरे में ले जाया गया. ट्रक को हाईजैक करने के बाद चालक गोलाम शेख व खलासी को पीट कर बदमाशों ने अज्ञात इलाके में फेंक दिया था. 19 जनवरी को घायल ट्रक चालक व खलासी पुलिस के पास पहुंचे और मामला दर्ज कराया. प्राथमिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ट्रक के मालिक फिरोज शेख मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके के निवासी है. वह वीरभूम के एक चावल व्यवसायी गौतम प्रामाणिक को ट्रक भाड़े पर चलाने के लिए दिया था.
ट्रक चालक गोलाम शेख ने बताया कि वह मुर्शिदाबाद के एलिटनगर इलाके का रहनेवाला है. 18 जनवरी की रात 12 बजे सुस्थानी मोड़ के निकट सात-आठ लोगों ने हाथ में टॉर्च लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक को रोक दिया. ट्रक रोकते ही वे ट्रक में चढ़ गये और चालक व खलासी का हाथ व मुंह बांध कर उन्हें बेधड़क पीटा. इसके बाद ट्रक लेकर वे किसी अज्ञात जगह गये. वही पर उन्हें बांध कर रख दिया गया था. अगले दिन चालक व खलासी बदमाशों के चंगुल से भाग निकले और पुलिस के पास पहुंचे. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुजापुर गांव निवासी रफिकुल इस्लाम अपने साथियों को साथ में लेकर इस वारदात को अंजाम दिया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि 800 बोरे चावल उसने बैष्णवनगर थाना इलाके के एक व्यवसायी पास बेच दिया था. पुलिस ने व्यवसायी के घर व गोडाउन में अभियान चला कर 600 बोरे चावल बरामद किये. अभी तक 200 बोरे चावल गायब है.