एक घंटे से ज्यादा समय तक चले प्रश्नोत्तरी सत्र में अलकनंदा की टीम विजयी घोषित की गयी. विजयी होने के साथ ही अलकनंदा की टीम अगले राउंड के लिए क्वालीफाइ कर गयी. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गंगा को निर्मल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने का निश्चय किया. कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक दीपानीता सेन व किंकिनी घोषाल ने किया.
Advertisement
प्रभात खबर व गंगा मिशन: गंगा को निर्मल बनाने की मुहिम हुई तेज
कोलकाता: प्रभात खबर व गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में गंगा को निर्मल व अविरल बनाने के अभियान के क्रम में मंगलवार को लाइव गंगा कैंपेन प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान भारती बालिका विद्यालय में किया गया. इसके तहत छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भारत की नदियों के नाम पर […]
कोलकाता: प्रभात खबर व गंगा मिशन के संयुक्त तत्वावधान में गंगा को निर्मल व अविरल बनाने के अभियान के क्रम में मंगलवार को लाइव गंगा कैंपेन प्रतियोगिता का आयोजन ज्ञान भारती बालिका विद्यालय में किया गया. इसके तहत छठी से नौवीं कक्षा के छात्रों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भारत की नदियों के नाम पर आठवीं व नौवीं के छात्रों को पांच समूहों में बांटा गया. जिनके नाम मंदाकिनी, धौलीगंगा, भागीरथी, नंदाकिनी और अलकनंदा रखे गये थे.
ज्ञान भारती बालिका विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रों को संबोधित करते हुए सुप्रसिद्ध समाजसेवी महावीर रावत ने कहा कि गंगा को निर्मल बनाने का दायित्व हम सभी का है. प्रभात खबर ने इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. प्रभात खबर, गंगा मिशन और अन्य संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे लाइव गंगा कैंपेन के माध्यम से बच्चों में जागरूकता बढ़ेगी. आयोजित कार्यक्रम में प्रभात खबर के प्रसार प्रबंधक देवाशीष ठाकुर और ज्ञान भारती बालिका विद्यालय के शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
मंदाकिनी ग्रुप में सानिया नसीन, रिया सोनकर, ऐश्वर्या साव, सिमरन सिंह व आस्था राय, अलकनंदा ग्रुप में ज्योति झा, सुरूचि महतो, नंदिका गुप्ता, अदिति सिंह, रोशनी सिंह तथा सुनीता पंडित, भागीरथी ग्रुप में पलक सिंह, शालिनी सिंह, ऋतिका सिंह, काजल शर्मा व काजल गोंड, धौलीगंगा ग्रुप में शालू सिंह, पूजा अग्रवाल, श्रुति गुप्ता, नेहा ठाकुर व सरस्वती चौरसिया जबकि नंदाकिनी ग्रुप में प्रियंका प्रजापति, निशा सिंह, संस्कृति सिंह, जुली कुमारी, वंशिका उपाध्याय शामिल थे. प्रतियोगिता को तीन समूहों में बांटा गया था. लेकिन अंतिम राउंड के बाद टीम अलकनंदा 80 अंकों के साथ अव्वल रही. भागीरथी की टीम 70 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही, जबकि तीसरे स्थान पर धौलीगंगा की टीम 50 अंक प्राप्त कर रही. नंदाकिनी की टीम 35 अंकों के साथ चौथे स्थान पर तथा मंदाकिनी की टीम 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रही. कार्यक्रम का संचालन प्रभात खबर के शहजाद बख्श, जितेंद्र प्रसाद महतो, बिजेंद्र सिंह और राकेश कामीला ने किया. गौरतलब है कि प्रभात खबर व गंगा मिशन द्वारा गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाने के प्रति लोगों को जागरूकता करने के उद्देश्य से लाइव गंगा मिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का आयोजन महानगर के 40 स्कूलों में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement