कोलकाता : संगीत के जादूगर एआर रहमान दो दशक के लंबे अंतराल के बाद कोलकाता में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. रोजा, जोधा अकबर, रांझना व ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों में अपनी संगीत दे चुके रहमान अक्टूबर महीने से रहमान इश्क नामक एक महीने के टूर पर निकलने वाले हैं.
इसकी शुरुआत कोलकाता से होगी. इस टूर के दौरान रहमान देश के चार शहरों के लाखों संगीत प्रेमियों को अपने संगीत से मंत्रमुग्ध करेंगे. रहमान एक अक्टूबर को महानगर में कार्यक्रम पेश करेंगे.
उनके साथ बॉलीवुड के और भी कई कलाकार होंगे. इसके बाद संगीत का यह जादूगर 12 अक्टूबर को विशाखापटनम, 20 अक्टूबर को जयपुर व 27 अक्टूबर को अहमदाबाद में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.