कोलकाता: माकपा ने आज आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चिटफंड घोटाले की सीबीआई जांच का विरोध किया है क्योंकि इसका मतलब पार्टी का ‘अंत’ है.
माकपा ने वरिष्ठ नेता गौतम देब ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह कह रही है कि माकपा शामिल है. यदि सीबीआई आयेगी तो वे हमें गिरफ्तार करेंगे. तब वह क्यों सीबीआई जांच से डर रही हैं ?’’देब ने कहा, ‘‘वह जानती हैं कि इसका क्या मतलब है. वह जानती हैं कि यदि सीबीआई आयेगी तो यह टीएमसी के अंत की शुरुआत होगी.
वह इस बात को सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि सीबीआई चिटफंड घोटाले की जांच नहीं करे.’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोटाले की जांच करने से सीबीआई को रोक नहीं सकती हैं. देब ने कहा कि केवल केंद्रीय जांच एजेंसी ही इस घोटाले के मामले को सुलझा सकती है.