-संधीर अग्रवाल, रजत मजूमदार व देवव्रत सरकार से हुई पूछताछकोलकाता. सारधा मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों से जेल में जाकर सीबीआइ अधिकारियों ने सोमवार को तीन घंटे तक पूछताछ की. सुबह 11 बजे के करीब अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में सीबीआइ के अधिकारियों ने व्यापारी संधीर अग्रवाल से तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद सीबीआइ अधिकारी वहां से अलीपुर सेंट्रल जेल पहुंचे. वहां राज्य के पूर्व डीजीपी रजत मजूमदार व फुटबॉल क्लब के पूर्व सदस्य देवव्रत सरकार से दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की. बताया जा रहा है कि सीबीआइ को जांच के दौरान कई ऐसे सबूत हाथ लगे, जिस बारे में इन सभी से पूछताछ करने की जरूरत आ पड़ी थी, जिसके कारण सभी से जेल में जाकर पूछताछ करने का निर्णय लिया गया. अदालत में जाकर पूछताछ का आवेदन भी किया गया था, जिसके बाद इसे स्वीकार करने के बाद सीबीआइ की तरफ से जेल में जाकर पूछताछ की गयी. अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में इन सबूत के संबंध में कई और राज खुल कर सामने आये है. तीनों से पूछताछ के बाद अब सीबीआइ आगे की कार्रवाई पूरी करेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सारधा के आरोपियों से जेल में जाकर सीबीआइ ने की पूछताछ
-संधीर अग्रवाल, रजत मजूमदार व देवव्रत सरकार से हुई पूछताछकोलकाता. सारधा मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों से जेल में जाकर सीबीआइ अधिकारियों ने सोमवार को तीन घंटे तक पूछताछ की. सुबह 11 बजे के करीब अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में सीबीआइ के अधिकारियों ने व्यापारी संधीर अग्रवाल से तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement