7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता से बौद्ध तीर्थस्थलों के लिए चलेगी ट्रेन

रेलवे बना रही योजना कोलकाता : रेलवे पर्यटकों के लिए कोलकाता से प्रमुख बौद्ध परिपथ शहरों (बुद्धिस्ट सर्किट सिटी) के लिए विशेष ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इन प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थलों में वे स्थान शामिल हैं, जहां बौद्ध धर्म की हजारों वर्ष पूर्व उत्पत्ति हुई थी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया […]

रेलवे बना रही योजना
कोलकाता : रेलवे पर्यटकों के लिए कोलकाता से प्रमुख बौद्ध परिपथ शहरों (बुद्धिस्ट सर्किट सिटी) के लिए विशेष ट्रेन चलाने की योजना बना रही है. इन प्रमुख बौद्ध तीर्थस्थलों में वे स्थान शामिल हैं, जहां बौद्ध धर्म की हजारों वर्ष पूर्व उत्पत्ति हुई थी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन उन पर्यटकों के लिए लाभकारी होगी, जो कोलकाता व पश्चिम बंगाल के बौद्ध तीर्थस्थलों के लिए प्रख्यात अन्य स्थानों को देखना चाहते हैं.
बौद्ध पर्यटन परिपथ शहरों में बोध गया, डुंगेश्वरी की गुफाएं, केसरिया, वैशाली, राजगीर, नालंदा, कुशीनगर, सारनाथ व वाराणसी शामिल हैं. अधिकारी ने बताया कि यहां भारतीय संग्रहालय की प्रस्तावित एक अलग एसी गैलरी में एक पात्र रखा जायेगा, जिसमें भगवान बुद्ध की अस्थियां होंगी. साथ ही उनके जीवने से जुडे अन्य अवशेष भी रखे जायेंगे, जिससे इस ट्रेन को चलाने की विशेष पहल को मदद मिलेगी. इन बौद्ध तीर्थस्थलों में तीर्थयात्र करनेवालों के मध्य रेलवे द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में बताया गया है कि यदि यह ट्रेन कोलकाता से शुरू की जाती है, तो यह नयी दिल्ली से चलनेवाली महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस से भी ज्यादा लोकप्रिय होगी.
उन्होंने कहा : कई अंतरराष्ट्रीय पर्यटक हैं, जो पूर्वी भारत जा कर इन बौद्ध तीर्थस्थलों को देखना चाहते हैं. सर्वेक्षण में कहा गया है कि पर्यटक इन बौद्ध स्थलों पर जाने के लिए नयी दिल्ली से यात्र आरंभ करने की बजाय छोटा मार्ग पसंद करते हैं. रेलवे अधिकारी ने बताया कि यदि यात्र कोलकाता से प्रारंभ की जा सकती है, तो तीर्थयात्री ओड़िशा, सिक्किम और अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों के प्रसिद्ध बौद्ध मठों की यात्र भी कर सकेंगे. उन्होंने कहा : श्रद्धालु ओड़िशा, सिक्किम और पूर्वोत्तर के उन अन्य राज्यों में जाना चाहते हैं जहां प्रख्यात बौद्ध मठ हैं. नयी पहल पर्यटकों के लिए सुविधाजनक और किफायती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें