10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्री श्याम परिवार ने मनाया वसंत महोत्सव

फोटोकोलकाता. युवाओं द्वारा संस्थापित श्री श्याम परिवार (युवा) बड़ाबाजार ने रविवार को अहिंसा प्रचार समिति हॉल में दशम श्री श्याम बसंत महोत्सव का भव्य विराट आयोजन किया. सफेद मोतियों व चमकीले पत्थरों से सजा श्याम प्रभु का मनोहारी दरबार जहां एक ओर भक्तों की नयनमणि बना, वहीं चंग मजीरे की ताल पर फागुन सी धमाल […]

फोटोकोलकाता. युवाओं द्वारा संस्थापित श्री श्याम परिवार (युवा) बड़ाबाजार ने रविवार को अहिंसा प्रचार समिति हॉल में दशम श्री श्याम बसंत महोत्सव का भव्य विराट आयोजन किया. सफेद मोतियों व चमकीले पत्थरों से सजा श्याम प्रभु का मनोहारी दरबार जहां एक ओर भक्तों की नयनमणि बना, वहीं चंग मजीरे की ताल पर फागुन सी धमाल ने भक्तों को श्याम भक्ति में पूरी तरह डूबो दिया. कोलकाता, हावड़ा की अनेक श्याम भक्त संस्थाओं व कलाकारों ने उत्सव में भजनों का मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया. अखंड ज्योति प्रज्जवलन के साथ प्रात: लगभग सुबह 9 बजे शुरू हुआ. महोत्सव देर रात आरती के साथ संपन्न हुआ. पूरे महोत्सव में मनोहारी झांकी के दर्शनार्थ भक्तों का तांता लगा रहा. उल्लेखनीय है कि संस्था द्वारा पूरे साल विविध सेवा कार्य किये जाते हैं, जिनमें गत वर्ष गर्मी के दिनों में श्याम मंदिरों के निकट भक्तों के लिए की गयी शीतल शर्बत शिकंजी व पेयजल की सेवा उल्लेखनीय रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें