सीआरपीएफ के पश्चिम बंगाल सेक्टर के महानिरीक्षक (आइजी) विवेक सहाय ने बताया कि गृह मंत्रलय ने हमें निर्देश दिया है कि राहुल सिन्हा को सुरक्षा मुहैया करायी जाये.
वह इससे अधिक जानकारी नहीं दे सकते. श्री सिन्हा ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि खतरे को लेकर केंद्रीय एजेंसियों की खुफिया रिपोर्ट आने के बाद अब सीआरपीएफ सुरक्षा मुहैया करायेगी. पार्टी के एक नेता ने कहा कि बंगाल में जेएमबी के आतंकवादी मॉड्यूलों के खिलाफ लगातार प्रदर्शनों के कारण भाजपा नेताओं की जान पर खतरा मंडराने लगा है.