Advertisement
टैक्सी हड़ताल पर घमसान
कोलकाता: बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) ने एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की प्रस्तावित 28 व 29 जनवरी की हड़ताल के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी है. शुक्रवार को बीटीए कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीटीए के महासचिव विमल गुहा ने यह धमकी […]
कोलकाता: बंगाल टैक्सी एसोसिएशन (बीटीए) ने एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी की प्रस्तावित 28 व 29 जनवरी की हड़ताल के खिलाफ अदालत में जाने की धमकी दी है.
शुक्रवार को बीटीए कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीटीए के महासचिव विमल गुहा ने यह धमकी दी. इस अवसर पर कोलकाता टैक्सी एसोसिएशन के महासचिव तारक बारिक, प्रोग्रेसिव टैक्सीमेंस यूनियन के शंभुनाथ दे व वेस्ट बंगाल टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन के संजीव राय उपस्थित थे.
श्री गुहा ने बताया कि 28 व 29 जनवरी के प्रस्तावित हड़ताल का विरोध करते हैं, क्योंकि हड़ताल के नाम पर टैक्सी ड्राइवरों को जबरन कूपन दिया जा रहा है तथा चंदे की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा यदि टैक्सी हड़ताल होती है, तो वे लोग टैक्सी सड़क पर उतार कर विरोध करेंगे.
एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बीटीए के आरोप को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि यदि परिवहन सचिव कोई कदम नहीं उठाते हैं, तो वे लोग हड़ताल के लिए प्रतिबद्ध हैं. उस दिन टैक्सी सड़क पर नहीं रहेगी. टैक्सी चालक अच्छे से जानते हैं कि कौन टैक्सी चालकों का हितैषी और कौन नहीं. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यदि बीटीए अदालत में जाता है, तो अदालत में उसका मुकाबला होगा. उन्होंने जबरन वसूली के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि प्रत्येक संगठन को चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है. प्रत्येक संगठन चंदा उठाता है. इसमें बीटीए भी शामिल है. उन्होंने कहा कि श्री गुहा एक्सपायर्ड टैक्सी यूनियन के नेता हो गये हैं. उनका जनाधार खिसकता जा रहा है. इससे वह बेचैन हो गये हैं और अनाप-शनाप बोल रहे हैं. टैक्सी चालकों में अब उनकी पकड़ नहीं है.
दूसरी ओर, हड़ताल को लेकर रविवार को एटक कार्यालय में टैक्सी यूनियन की बैठक बुलायी गयी है. वहीं, सीटू टैक्सी यूनियन के नेता अनादि साहू ने कहा कि टैक्सी हड़ताल को लेकर अभी तक उन लोगों को कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. कोई भी संगठन हड़ताल बुला ही सकता है. सभी को स्वतंत्र रूप से आंदोलन करने का अधिकार है. यदि प्रस्ताव मिलता है, तो वे इस पर विचार करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement