तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ रची साजिश जल्द ही सबके सामने आयेगी. सुबह 11 बजे के करीब अलीपुर सेंट्रल जेल से उन्हें एसएसकेएम अस्पताल के उडबर्न वार्ड में उन्हें लाया गया. जहां उनके इलाज के लिए बनी मेडिकल बोर्ड के डॉक्टरों ने तकरीबन एक घंटे तक उनकी शारीरिक परीक्षा के बाद उन्हें फिट घोषित किया. जिसके बाद एसएककेएम अस्पताल से उन्हें सीधे अलीपुर सेंट्रल जेल में उनके वार्ड में वापस भेज दिया.
बताया जा रहा है कि अस्पताल में मदन मित्र के इलाज के लिए चिकित्सकों की बनायी गयी बोर्ड पर सीबीआइ की नजर रहने के कारण डॉक्टर मंत्री के इलाज को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते है. इसके पहले भी मदन मित्र के इलाज को लेकर मेडिकल बोर्ड पर सवाल उठ चुके है. यह आरोप लग चुका है कि शारीरिक रूप से फिट होने के बावजूद मंत्री को चिकित्सा के नाम पर अस्पताल में रखा जा रहा है.